Tractor Theft at Jirul Mod Road Construction Workers Targeted सड़क बनाने वाली कम्पनी की ट्रैक्टर चोरी, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTractor Theft at Jirul Mod Road Construction Workers Targeted

सड़क बनाने वाली कम्पनी की ट्रैक्टर चोरी

बोरियो थाना क्षेत्र के जिरूल मोड़ पर एक ट्रेक्टर की चोरी हो गई। यह ट्रेक्टर एक सड़क निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों के निवास स्थल के बाहर खड़ा था। चोरी की घटना शनिवार रात को हुई। कम्पनी के साईट मैनेजर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 13 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
सड़क बनाने वाली कम्पनी की ट्रैक्टर चोरी

बोरियो। थाना क्षेत्र के जिरूल मोड़ से भाड़े के घर में रह रहे सड़क बनाने वाली कम्पनी के कर्मचारियों के निवास स्थल के बाहर रखे एक ट्रेक्टर की चोरी शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पटलोहरा में सड़क बनाने वाली पाकुड़ की कन्ट्क्सन कम्पनी का ट्रेक्टर- नम्बर जेएच 17 भी 7474 की चोरी अज्ञात चोरों ने करली। ट्रेक्टर में पांच बोरी सिमेंट एवं लकड़ी का तख्ता लोड था। कम्पनी के साईट मैनेजर रुपेश राऊत ने बताया कि हमलोग पटलोहरा सड़क बनाने के लिए जिरूल मोड़ स्थित एक भाड़े के घर में रह रहें हैं। घर के बाहर रखे ट्रेक्टर की चोरी कल रात अज्ञात चोरों ने कर ली। रूपेश ने बताया कि शनिवार पांच बजे शाम को पटलोहरा रोड का काम करके जिरूल आ गए थे। शाम को हीं ट्रेक्टर घर के बाहर खड़ा कर दिए थे। घर के बाहर दो ट्रेक्टर रखा हुआ था। दो में से एक ट्रेक्टर की चोरी हो गई। कम्पनी के मजदूर शफीक शेख, मनफूल शेख(तिलभीट्टा), आजाद शेख(चाचकी), अनवारूल शेख(तिलभीट्टा) ने बताया कि रात को ट्रेक्टर देखे थे। सुबह उठकर देखे तो ट्रेक्टर गायब था। साईट मैनेजर सादिक शेख ने बताया कि ट्रेक्टर चोरी की मौखिक सूचना बोरियो थाना को दिया हूँ। थाना प्रभारी पंकज बर्मा ने बताया कि ट्रेक्टर चोरी का आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस कारवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।