गदरपुर में आठ साल की बच्ची नदी में डूबी, खोज जारी
गदरपुर के डोंगपुरी गांव में शुक्रवार शाम एक आठ साल की बच्ची नाहल नदी में डूब गई। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रात भर रेस्क्यू कर रही हैं, लेकिन बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों के...

गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर के डोंगपुरी गांव में शुक्रवार शाम एक आठ साल की बच्ची नाहल नदी में डूब गई। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम रात से ही रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आठ वर्षीय महक पुत्री तौफीक अहमद शुक्रवार शाम चार बजे अचानक लापता हो गई। काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक, बच्ची का दुपट्टा नदी किनारे मिला। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची शायद नदी में डूब गई है। सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम बच्ची को कल रात से तलाश रही है। स्थानीय लोग भी जुटे हैं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी पहुंचा। शनिवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया। अब रविवार को फिर तलाश की जाएगी। बच्ची के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं। माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। तहसीलदार लीना चंद्रा, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, त्रिनाथ विश्वास, डोंगपुरी प्रधान प्रतिनिधि हर्षपाल सिंह बंटी एवं तमाम ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।