Cover Drive Media Club Advances to Semi-finals in Uttarakhand Corporate Cricket League कवर ड्राइव मीडिया क्लब ने एनडीआरएफ को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCover Drive Media Club Advances to Semi-finals in Uttarakhand Corporate Cricket League

कवर ड्राइव मीडिया क्लब ने एनडीआरएफ को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश

रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड उधमसिंह नगर के तत्वाधान में जिले में चल रही सर्विस एंड कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का क्वार्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 13 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
कवर ड्राइव मीडिया क्लब ने एनडीआरएफ को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश

रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में जिले में चल रही सर्विस एंड कॉरपोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच कवर ड्राइव मीडिया क्लब रुद्रपुर और एनडीआरएफ के मध्य एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया। कवर ड्राइव मीडिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जिसमें सुरेंद्र बिष्ट ने 39, फुरकान ने 33 और पुष्कर रौतेला ने 31 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एनडीआरएफ की तरफ से विक्रम सिंह, निखिल उपाध्याय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनडीआरएफ की पूरी टीम 18 ओवर में 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। एनडीआरएफ की तरफ से देवेंद्र सिंह ने 20 और निर्मल सिंह ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। कवर ड्राइव मीडिया क्लब की तरफ से फारुख ने 3, हरीश रावत और ग्रीस कांडपाल ने 2-2 विकेट लिए। यह मैच कवर ड्राइव मीडिया क्लब ने 67 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के अंपायर सत्येंद्र मिश्रा और सचिन कुमार ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा कर द्वारा की गई। यहां एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी, नूर आलम, गौरव तिवारी, आफताब आलम, मुनीष शर्मा, एमपी सिंह, पवन सहगल, इंद्रनील कर, सुनील यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।