Dynasty Modern Gurukul Academy Honors Outstanding Students at Merit Ceremony डायनेस्टी में मेधावियों का सम्मान, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDynasty Modern Gurukul Academy Honors Outstanding Students at Merit Ceremony

डायनेस्टी में मेधावियों का सम्मान

खटीमा में डायनेस्टी माॅर्डन गुरूकुल एकेडमी में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कक्षा 12वीं में ममता ने 93.4%, कृष जोशी ने 92.6% और जतिन जोशी ने 92% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 16 May 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
डायनेस्टी में मेधावियों का सम्मान

खटीमा। डायनेस्टी माॅर्डन गुरूकुल एकेडमी छिनकी में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विघार्थियों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को विघालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी विघार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं की ममता ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, कृष जोशी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दितीय, एवं जतिन जोशी ने 92 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10वीं कें कुनाल कलकुरिया ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, करन सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ दितीय एवं पियूष सिंह खोलिया ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी मेधावी विघाार्थियों को एमडी धीरेंद्र भट्ट ने ट्राफी एवं मेडल मेडल देकर सम्मानित कर बधाई दी। इस अवसर पर सम्स्त स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।