ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
बेगूसराय में लोहियानगर आरओबी के पास शुक्रवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय नारायण मल्लिक की मौत हो गई। मृतक सफाईकर्मी के रूप में मंडल कारा में काम करता था। घटना में उसका सिर धड़ से अलग हो...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:40 PM

बेगूसराय। लोहियानगर आरओबी के पास ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामदीरी वार्ड नम्बर 8 निवासी स्व. सरयुग मल्लिक के 60 वर्षीय पुत्र नारायण मल्लिक के रुप में हुई है। इस घटना में मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना डाउन मालवाहक ट्रेन से घटित होने की बात बताई जा रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मंडल कारा में सफाईकर्मी का काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।