Free Yoga Camps Initiative in Uttarakhand Promote Health and Awareness आओ हम सब योग करें एक माह के अभियान के लिए बैठक का आयोजन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFree Yoga Camps Initiative in Uttarakhand Promote Health and Awareness

आओ हम सब योग करें एक माह के अभियान के लिए बैठक का आयोजन

खटीमा में हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'आओ हम सब योग करें' अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। 21 मई से 21 जून 2025 तक गांवों में निशुल्क योग शिविर लगाने की योजना है। इसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 15 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
आओ हम सब योग करें एक माह के अभियान के लिए बैठक का आयोजन

खटीमा। हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. नवीन भट्ट और डॉ धीरज बिनवाल व डॉ मोनिका भैसोड़ा द्वारा योग विभाग के छात्र-छात्राओं को आगामी एक माह के विशेष योग शिविर आयोजन की जानकारी दी गई।इस अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया गया कि वे 21 मई से 21 जून 2025 तक अपने-अपने गांवों में एक महीने का निशुल्क योग शिविर लगाएँ। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को योग की महत्ता, लाभ और दैनिक जीवन में इसके प्रभाव के बारे में जागरूक करना है।डॉ.

नवीन भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर यह अभियान शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में जन-जन तक योग को पहुंचाना है। मुख्यमंत्री धामी का स्पष्ट संदेश है कि योग को हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए ताकि उत्तराखंड एक स्वस्थ, जागरूक और संस्कारित समाज की दिशा में अग्रसर हो सके। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य के प्रत्येक गांव और नगर में योग शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य के इस अद्भुत विज्ञान को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए।डॉ. भट्ट ने आगे कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जनचेतना अभियान है जो उत्तराखंड को योगभूमि के रूप में सशक्त करेगा। शिविरों के माध्यम से योग के विद्यार्थियों को अपने गांव की सार्वजनिक स्थानों जैसे विद्यालयों, सामुदायिक भवनों या ग्राम पंचायत परिसरों में शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे अधिक से अधिक लोग इस जनकल्याणकारी अभियान से जुड़ सकें।विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यह पहल निश्चित रूप से समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।योग विभाग शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा एवं हेमती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा द्वारा संचालित यह पहल निश्चित रूप से समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। इस दौरान करीना आर्य,सरोज चंद, सुमित शर्मा, गीता, मंजू ,इंदिरा, खष्टी कोशिहारी ,रेनू चंद ,सपना ,ललिता, ज्योति ,रिया , राजेश्वरी पोखरिया आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।