Grand Procession of Maa Kali with Drums and Devotees in Kichha किच्छा में मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGrand Procession of Maa Kali with Drums and Devotees in Kichha

किच्छा में मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली

किच्छा में बुधवार को मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पावर हाउस मंदिर से शुरू होकर यह शोभायात्रा महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य किया और मनोहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 9 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
किच्छा में मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली

किच्छा, संवाददाता। शहर में बुधवार को ढोल-नगाड़ों के साथ मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नगर के महाराणा प्रताप चौक पर शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा को देखने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बुधवार को आयोजित मां काली की शोभायात्रा का शुभारंभ पावर हाउस मंदिर से किया गया। शोभायात्रा में शामिल मां काली की मूर्ति ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। शोभायात्रा रुद्रपुर रोड, डीडी चौक, मुख्य बाजार से होती हुई महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों की धुनों पर भक्तों ने जमकर डांस किया। शोभायात्रा में शामिल मनोहर झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। व्यापारियों ने विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया। महाराणा प्रताप चौक पर शोभायात्रा के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान शोभायात्रा के आयोजक सर्वजीत सिंह गांधी, मनदीप जोशी, सुधा जोशी, तनुजा जोशी, गुलशन सिंधी, ओमप्रकाश, हीरा सरकार, राजीव अग्रवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।