पहलगाम घटना के विरोध में काशीपुर बाजार रहा बंद
काशीपुर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद रहा। राजनीतिक दलों और संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस, भाजपा, बसपा और पूर्व सैनिकों ने बंद का समर्थन किया।...
काशीपुर l कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में काशीपुर बाजार बंद रहा l वहीं राजनीतिक दलों व विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l सोमवार को सुबह से ही बाजार में प्रतिष्ठान बंद रहे l वही गली मोहल्ले में भी इक्का दुक्का दुकानों को छोड़कर अन्य दुकान बंद रही l कांग्रेस, भाजपा, बसपा, पूर्व सैनिकों व अन्य संगठनों ने बंद का समर्थन कियाl सभी संगठनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने महाराणा प्रताप चौंक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l यहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, बसपा महानगर अध्यक्ष एमए राहुल, हसीन खान, मोहम्मद अशरफ एडवोकेट, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।