New Executive Committee Formed for Shaktifarm Chemist Association कृपा सिंधु हीरा पांचवीं बार बने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNew Executive Committee Formed for Shaktifarm Chemist Association

कृपा सिंधु हीरा पांचवीं बार बने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

शक्तिफार्म केमिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। कृपा सिंधु हीरा को लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अन्य पदों पर पंकज मंडल, संजय सिंह, संजीत राय, सूदान मंडल और अन्य को चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 27 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
कृपा सिंधु हीरा पांचवीं बार बने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म केमिस्ट एसोसिएशन की गुरुवार को नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी पदों के लिए आपसी सहमति से मनोनयन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से लगातार पांचवीं बार कृपा सिंधु हीरा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा पंकज मंडल महामंत्री, संजय सिंह उपाध्यक्ष, संजीत राय मंत्री, सूदान मंडल कोषाध्यक्ष, अंकित मल्लिक उप कोषाध्यक्ष, संदीप ढाली व प्रवीर मंडल संगठन मंत्री, राजू एवं अंकुर कौशिक प्रचार मंत्री, नरेश अरोड़ा, अजय बागला एवं अनंत मंडल संरक्षक मनोनीत किए गए। अध्यक्ष कृपा सिंधु हीरा ने कहा कि वह आगे भी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर कृष्णपद मंडल, सुखदेव दास, मिलन, मुकेश सरकार, विकास मंडल, शीतल बैरागी, बंकेश सरदार, हेम कुंवर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।