निजी विद्यालयों की मनमानी से परेशान अभिभावक बीईओ से मिले
खटीमा में अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी से मिला और निजी विद्यालयों पर मनमानी का आरोप लगाया। अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फीस वृद्धि, अयोग्य शिक्षकों...
खटीमा, संवाददाता। अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रकाश कुशवाह से मिला। अभिभावकों ने निजी विद्यालयों पर मनमानी का अरोप लगाते हुए अभिभावकों के आर्थिक व मानसिक शोषण की बात कही। अभिभावक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज रस्तोगी के नेतृत्व में अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। सात सूत्री मांगों को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा की कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि कर अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों और चुनिंदा बुक सेलरों की मिली भगत से एनसीईआरटी के अलावा छात्र-छात्राओं को अन्य किताबें लेने के लिए भी बाधित किया जा रहा है जो सरासर नियम विरुद्ध है। कुछ प्राइवेट स्कूलों में अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिससे शिक्षा का स्तर नीचे गिर रहा है , राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत आवेदन करने वाले बहुत से छात्र-छात्राओं के फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं या स्कूलों में सीट ना होने का हवाला देकर अथवा अन्य कमियां निकालकर बच्चों को प्रवेश लेने से वंचित किया जा रहा है।
विद्यालयों द्वारा बिना परमिट के डग्गामार वाहनों द्वारा बच्चों को निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को स्कूल ले जाने का कार्य किया जा रहा है जो पूरी तरह अनुचित है। बच्चों की जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। प्राइवेट स्कूल बसों में बिना महिला परिचालक के स्कूल बसों का संचालन हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी कुश्वाहा ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही प्राइवेट स्कूलों की बैठक बुलाकर समस्याओं का पूरी तरह निराकरण करेंगे। इस अवसर पर पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, पूर्व सभासद सुरेश पवार, ठाकुर जितेंद्र सिंह, विजय प्रधान, दीपक बिष्ट, हरीश भट्ट, सतीश कुमार, ललित कुमार मारवाह, विक्की अंसारी, सुरेंद्र शुक्ला,अनिल गुप्ता, लक्ष्मण सिंह भाटिया, नवल वाल्मीकि, अंकित ठाकुर, शुभम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।