Police Arrest Five in Murder and Jewelry Theft Case in Kichha महिला की हत्या कर जेवरात लूटने में दंपति समेत पांच गिरफ्तार, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsPolice Arrest Five in Murder and Jewelry Theft Case in Kichha

महिला की हत्या कर जेवरात लूटने में दंपति समेत पांच गिरफ्तार

किच्छा में एक महिला की हत्या कर उसके जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और उसकी पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। 20 अप्रैल को बरौर नदी में महिला का शव मिला था। आरोपी ने महिला की हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
महिला की हत्या कर जेवरात लूटने में दंपति समेत पांच गिरफ्तार

किच्छा, संवाददाता। महिला की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी लेबर ठेकार और उसकी पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में आरोपी का साला और दामाद भी शामिल रहे। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। बुधवार को किच्छा कोतवाली में प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव ने हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को लालपुर चौकी क्षेत्र की बरौर नदी में कई दिन पुराना एक महिला का शव मिला था। शव की शिनाख्त ईशाखेड़ा थाना शाहबाद रामपुर यूपी निवासी 32 वर्षीया अनीता पत्नी श्माम सुन्दर के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को पुलिस टीम ने जांच के बाद आरोपी सहोडा थाना शीशगढ़ बरेली निवासी विष्णु रस्तोगी को उसके हाल निवास स्थान ज्ञान कॉलोनी लालपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। तीनपानी लेबर अड्डे से अनीता को दिहाड़ी पर काम करने के लिए लेकर आया था। हाल में उसने मकान और बाइक लोन पर ली थी। इस कारण वह काफी कर्ज में था। अनीत ने काफी सोने के जेवरात पहने थे। वहीं उसका मुंह बोला साला ग्राम टिंगरा थाना हाफिजगंज बरेली निवासी चरनजीत पुत्र जसवंत सिंह भी उसके साथ ही काम करता था। उन्होंने अनीता की हत्या कर गहने लूटने की योजना बनाई। काम उसके घर के पास चल रहा था और अनीता काम करने से पहले अपना सामान उसके घर पर रखती थी। 15 अप्रैल की शाम काम खत्म होने के बाद अनीता अपना सामान लेने उसके घर आई। इस दौरान उसने अनीता को पकड़ लिया और गला पकड़ कर उसे नीचे फर्श पर गिरा दिया। अनीता के चिल्लाने पर उसने मुंह पर हाथ रखकर किचन में रखी ईंट से उसके सिर पर वार किया। इस बीच उसने आवाज देकर साले को बुलाया और उसने डंडे से अनीता पर वार किया। इसके बाद भी दम नहीं तोड़ने तक उसके सिर पर हथौड़े से मारा। इसके बाद उन्होंने अनीता के शव को उठाकर घर के कमरे में बने ईंट-सीमेंट के बेड के अंदर डाल दिया। शाम को उसकी पत्नी नीरज दोनों बच्चे के साथ अटरिया मेला से वापस घर आई। इस दौरान उसने अपनी पत्नी नीरज को घटना की जानकारी देकर लाश को ठिकाने लगाने की बात कही। इसके बाद उसने अपने दामाद मेथी थाना नवाबगंज बरेली हाल ट्रांजिट निवासी संजू गंगवार पुत्र सर्वेश को भी घटना के बारे में बताया। वहीं संजू अपने दोस्त मंडपुरा इंद्रगढ़ जिला कन्नौज निवासी अभिषेक द्विवेद्वी पुत्र राजेश कुमार को लेकर घर पहुंचा। यहां उन्होंने अनीता की लाश से जेवरात उतारकर बांट लिए। उसी रात साढ़े बारह बजे संजू और अभिषेक उनको बिना बताए बाइक से अनीता की लाश को ले जाकर नदी में फेंक दिया। बुधवार को पुलिस ने हत्या में शामिल चरनजीत, नीरज, संजू गंगवार, अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट, हथौड़ा, अनीता के जेवरात, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।