डिलीवरी राइडरों ने गांधी पार्क में किया प्रदर्शन
फूड डिलीवरी राइडरों ने प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए गांधी पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने डिलीवरी किराया बढ़ाने की मांग की। मंगलवार को

रुद्रपुर, संवाददाता। फूड डिलीवरी राइडरों ने प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए गांधी पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने डिलीवरी किराया बढ़ाने की मांग की। मंगलवार को डिलीवरी राइडर गांधी पार्क में एकत्रित हुए। उन्होंने सुशील गाबा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। डिलीवरी राइडरों ने बताया कि दो कंपनियों द्वारा चंडीगढ़ से लेकर अन्य शहरों में 10 से 12 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाता है। रुद्रपुर में उन्हें केवल 3 से 5 रुपये किलोमीटर तक का इंसेंटिव दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक ऊपर हैं। इसके साथ ही कोई एक्सीडेंट हो जाने पर उनका इलाज भी नहीं कराया जाता और केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के सहारे दर-दर भटकने को छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। कहा यदि 3 दिन के भीतर कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नही हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुशील गाबा, मोनू निषाद, सचिन मुंजाल, शेखर, विजय, सौरभ, सुखविंदर सिंह, अरुण, मुनेंद्र, समर, अनुराग, धर्मेंद्र, मनजीत, सिंह, डसंजीव, मुकेश, आकाश, सचिन, विवेक, विशाल, संजीव, भौमिक, रशीद, रंजीत, सिमरनजीत सिंह, विजय सरकार, हरीश कुमार, शिबू कुमार, शेर सिंह, सतपाल सिंह, आदित्य, प्रेम पाल, अकरम, अभिषेक, शुभ, अभिषेक मिश्रा, यश पाठक, रामनिवास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।