Rudrapur Traders Protest Against GST Recovery Actions by State Tax Department पुराने जीएसटी व वैट बकाया की जबरन वसूली पर व्यापारियों में रोष, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Traders Protest Against GST Recovery Actions by State Tax Department

पुराने जीएसटी व वैट बकाया की जबरन वसूली पर व्यापारियों में रोष

रुद्रपुर में व्यापारियों ने पुराने जीएसटी और वैट बकाया की रिकवरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 27 March 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
पुराने जीएसटी व वैट बकाया की जबरन वसूली पर व्यापारियों में रोष

रुद्रपुर। पुराने जीएसटी और वैट बकाया की रिकवरी को लेकर राज्य कर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश है। गुरुवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त राज्य कर राकेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राज्य कर विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के व्यापारियों का पंजीकरण रद्द कर रहा है और मालवाहक गाड़ियों को रोककर जबरन वसूली कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में व्यापारी विभाग में अपील कर चुके हैं, लेकिन वर्षों बाद भी उनका निस्तारण नहीं किया गया। इसके बावजूद, विभाग जबरन वसूली कर व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई व्यापार के लिए हानिकारक है और उन्हें व्यवसाय करने में असमर्थता महसूस हो रही है। व्यापार मंडल ने इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया है और जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, अमित जैन, राजेश कामरा, बजरंग लाल गर्ग, कमलजीत बठला, सालिगराम बंसल, शरद गुप्ता आदि व्यापार मंडल के कई अन्य पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।