उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
रुद्रपुर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे थाने में आने वाले व्यक्तियों से 'तू' या 'तुम' के बजाय 'आप' का प्रयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों और पीड़ितों के...
रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को थाने में आने वाले किसी भी व्यक्ति से तू या तुम का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जगह आप का प्रयोग करें। वहीं अधिकारियों को पीड़ित और अपराधियों के बीच अंतर करना सीखने की हिदायत दी है। इस दौरान 15 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान एसएसपी ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निदेश दिए।
कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करें। नशे और साइबर अपराध से बचाए जाने के लिए जागरूकता अभियान चला लोगों को जागरूक करें। जबकि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाईन जीडी और सभी पोर्टलों को शत प्रतिशत भरा जाए। लंबित मामलों, अभियोगों, विवेचनाओं और शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बीते माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सीओ सिटी प्रशांत कुमार, रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी, ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे आदि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।