हैदराबाद में लिफ्ट से गिरकर शक्तिफार्म के युवक की मौत
शक्तिफार्म के एक युवक सहित तीन मजदूरों की हैदराबाद में लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। मृतक अमित राय चिमनी बनाने का काम कर रहे थे। लिफ्ट का बूम टेढ़ा होने से वे 45 फीट की ऊंचाई से गिर गए। गंभीर रूप से घायल...

शक्तिफार्म, संवाददाता। मजदूरी करने गए शक्तिफार्म के एक युवक सहित तीन मजदूरों की हैदराबाद में करीब 45 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। अन्य दो मृतक लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले के हैं। मृतकों के शव शुक्रवार देर रात तक पहुंचने की संभावना है। आनंदनगर गांव निवासी नरेश राय पुत्र रमेश राय ने बताया कि उसका छोटा भाई 23 वर्षीय अमित राय बीती नौ अप्रैल को देवनगर निवासी स्थानीय ठेकेदार के साथ हैदराबाद काम करने गया था। अमित वहां अन्य युवकों के साथ एक कंपनी में चिमनी बनाने का काम करने लगा। बुधवार दोपहर अमित और अन्य दो युवक लिफ्ट से चिमनी बनाने का सामान ऊपर ले जाने लगे।
इसी दौरान लिफ्ट का बूम टेढ़ा होने से तीनों करीब 45 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल तीनों को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अमित दो भाइयों में छोटा था। अन्य दो मृतकों में एक पीलीभीत जनपद के नौलडांगा गांव और दूसरा लखीमपुर खीरी जिले के मियांपुर गांव का बताया जा रहा है। नरेश ने बताया कि शव के शुक्रवार देर रात यहां पहुंचने की संभावना है। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है। 10एसटीजी7पी :- अमित राय (फाइल फोटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।