Tragic Accident Three Laborers Fall to Death from 45 Feet Lift in Hyderabad हैदराबाद में लिफ्ट से गिरकर शक्तिफार्म के युवक की मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Accident Three Laborers Fall to Death from 45 Feet Lift in Hyderabad

हैदराबाद में लिफ्ट से गिरकर शक्तिफार्म के युवक की मौत

शक्तिफार्म के एक युवक सहित तीन मजदूरों की हैदराबाद में लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। मृतक अमित राय चिमनी बनाने का काम कर रहे थे। लिफ्ट का बूम टेढ़ा होने से वे 45 फीट की ऊंचाई से गिर गए। गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 9 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद में लिफ्ट से गिरकर शक्तिफार्म के युवक की मौत

शक्तिफार्म, संवाददाता। मजदूरी करने गए शक्तिफार्म के एक युवक सहित तीन मजदूरों की हैदराबाद में करीब 45 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। अन्य दो मृतक लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले के हैं। मृतकों के शव शुक्रवार देर रात तक पहुंचने की संभावना है। आनंदनगर गांव निवासी नरेश राय पुत्र रमेश राय ने बताया कि उसका छोटा भाई 23 वर्षीय अमित राय बीती नौ अप्रैल को देवनगर निवासी स्थानीय ठेकेदार के साथ हैदराबाद काम करने गया था। अमित वहां अन्य युवकों के साथ एक कंपनी में चिमनी बनाने का काम करने लगा। बुधवार दोपहर अमित और अन्य दो युवक लिफ्ट से चिमनी बनाने का सामान ऊपर ले जाने लगे।

इसी दौरान लिफ्ट का बूम टेढ़ा होने से तीनों करीब 45 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल तीनों को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अमित दो भाइयों में छोटा था। अन्य दो मृतकों में एक पीलीभीत जनपद के नौलडांगा गांव और दूसरा लखीमपुर खीरी जिले के मियांपुर गांव का बताया जा रहा है। नरेश ने बताया कि शव के शुक्रवार देर रात यहां पहुंचने की संभावना है। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है। 10एसटीजी7पी :- अमित राय (फाइल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।