Aadhaar Camp Launched in Devprayag for One Month Addressing Local Demands देवप्रयाग में आधार कार्ड बनने शुरू, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsAadhaar Camp Launched in Devprayag for One Month Addressing Local Demands

देवप्रयाग में आधार कार्ड बनने शुरू

तहसील मुख्यालय देवप्रयाग में एक माह के लिए आधार कार्ड निर्माण व संशोधन का शिविर शुरू हुआ है। क्षेत्रीय जनता की मांग के बाद यह शिविर लगाया गया है। तहसीलदार सूरजपाल सिंह के अनुसार, आधार कार्ड केंद्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 26 March 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
देवप्रयाग में आधार कार्ड बनने शुरू

तहसील मुख्यालय देवप्रयाग में एक माह के लिए आधार कार्ड निर्माण व संशोधन के लिए आधार शिविर की बुधवार को शुरुआत हो गयी है। देवप्रयाग में लम्बे समय से आधार शिविर लगवाने की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी। तहसीलदार देवप्रयाग सूरजपाल सिंह के अनुसार सितम्बर 2024 में क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की ओर से डीएम टिहरी को देवप्रयाग में आधार कार्ड केंद्र नहीं होने से क्षेत्र की जनता को हो रही मुश्किलों के सम्बंध में पत्र लिखा गया था। इस मामले में निदेशक महिला सशक्तिकरण व बाल विकास से ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में तैनात आपरेटर को तहसील देवप्रयाग से सम्बद्ध किये जाने का अनुरोध किया गया था। वहीं नव निर्वाचित सभासद राहुल कोटियाल द्वारा भी इस सम्बंध में निदेशक को पत्र भेजा गया था। आखिरकार रजिस्ट्रार आधार डा एसके सिंह द्वारा आपरेटर मोहित कुमार को एक माह के लिए तहसील देवप्रयाग में सम्बद्ध किये जाने का आदेश जारी किया गया। जिसके बाद बुधवार से तहसील मुख्यालय देवप्रयाग में आधार कार्ड बनवाने की विधिवत शुरुआत हो गयी। आधार शिविर से सुदूर कौड़ियाला, बौण्ठ, कुर्न, चिलपड़, भरपूर आदि सहित देवप्रयाग नगर क्षेत्र के शिशुओं, महिलाओं, बुजुर्गो व दिव्यांगों का आधार कार्ड निर्माण व संसोधन की विशेष सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।