BJP Foundation Day Dinesh Dhain Emphasizes Inclusive Development and Community Engagement भाजपा की रीती-नीती जन-जन तक पहुंचाने की अपील, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsBJP Foundation Day Dinesh Dhain Emphasizes Inclusive Development and Community Engagement

भाजपा की रीती-नीती जन-जन तक पहुंचाने की अपील

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जाखणीधार मंडल के बूथ संख्या 125 में पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 11 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा की रीती-नीती जन-जन तक पहुंचाने की अपील

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के तहत जाखणीधार मंडल के बूथ संख्या 125 आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि भाजपा सबका साथ व सबका विकास थीम पर निरंतर काम कर रही है। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना प्रदेश सरकार का प्रथम लक्ष्य बनाया हुआ है। बस्ती चलो-गांव चलों के तहत बूथ स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में खांदी मरोड़ा में पूर्व काबीना मंत्री धनै ने भाजपा की रीति-नीती को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यकर्ताओं को गांव गली के व मौहले में निवासरत हर वर्ग को साथ जोड़ने के लिए कदम बढ़ाने की बात कही। जाखणीधार मण्डल के खांदी मरोड़ा बूथ संख्या-125 में बूथ अध्यक्ष ऋषि अमोला की अध्यक्षता में स्थापना दिवस के बूथ स्तरीय बस्ती चलो-गांव चलो अभियान के तहत मुख्य वक्ता दिनेश धनाई ने कहा कि हमें सभी भेदभाव को छोड़ कर गांव के हर वर्ग को पार्टी की रीती-नीति की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमें गांव में स्वच्छता,पर्यावरण के साथ-साथ अपने पारंपारिक खान पान एवं संस्कृति को लेकर भी एक अभियान चलाकर जागरूकता लानी होगी। धनै ने कहा कि आज हमें खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी लगातार बेहतर कार्य कर हर वर्ग को साथ लेने का काम कर रही है।

इस मौके पर गुलाब सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, साका देवी, जोतरा देवी, प्रकाश रावत, जोत सिंह कण्डियाल, विजय सिंह कण्डियाल, पूर्व प्रधान दीपा देवी, निवर्तमान प्रधान भगत सिंह, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह रावत, प्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।