Decades-Old Narrow Road in Jaunpur Faces Urgent Widening Demands अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग का नहीं हुआ चौड़ीकरण, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDecades-Old Narrow Road in Jaunpur Faces Urgent Widening Demands

अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग का नहीं हुआ चौड़ीकरण

जौनपुर विकासखंड के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग का निर्माण 1970 के दशक में हुआ था, लेकिन आज तक इसका चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। यह सड़क 42 किलोमीटर लंबी है और 50 गांवों को जोड़ती है, जिससे दुर्घटनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 24 April 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग का नहीं हुआ चौड़ीकरण

जौनपुर विकासखंड मुख्यालय से अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग को बने हुए पांच दशक हो चुके हैं, किंतु इस सड़क का चौड़ीकरण आज तक नहीं हो पाया है। जिससे इस मोटर मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावनायें लगातार बनी रहती हैं। यह 42 किलोमीटर मोटर मार्ग विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ से नैनबाग को जोड़ता है। इस मोटर मार्ग से क्षेत्र के 50 गांव भी जुड़े हैं। मोटर मार्ग का निर्माण 1970 के दशक में शुरू हुआ और 10 वर्षों में बनकर तैयार हुआ। उस समय मशीने नहीं होने के कारण श्रमिकों ने यह मोटर मार्ग बनाकर तैयार किया। लेकिन आज आधुनिक सुविधायें होने के बाद इस मोटर मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। यह मोटर मार्ग बेहद संकरा होने के कारण हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। पूर्व जेस्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नमणी भट्ट, खेमराज भट्ट, सोमवारी लाल नौटियाल का कहना है कि इस मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वर्षों से मांग करते आ रहे हैं और कई बार क्षेत्र पंचायत के माध्यम से भी शासन-प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। लेकिन काई कार्यवाही आज तक सामने नहीं आई है। क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों की शासन-प्रशासन से मांग है कि इस मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के ईई सोनू कुमार त्यागी का कहना है कि इस सड़क का चौड़ीकरण केंद्रीय सड़क निधि के तहत होना है। जिसमें क्षेत्रीय विधायक या सांसद के प्रस्ताव की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।