लंबगांव नपं की बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित
नगर पंचायत लबगांव की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में 50 दुकानों का निर्माण कार्य और स्टेट बैंक के सामने हाई टेक शौचालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अन्य...
नगर पंचायत लबगांव की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर के विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्रान्तर्गत 50 दुकानों का निमार्ण कार्य करवाने पर विस्तृत चर्चा हुई। स्टेट बैंक के सामने हाई टेक शौचालय का निमार्ण बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा हाई मास्क लाइट पोलों एंव रजत जयन्ती पार्क आदि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता में शामिल कर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सभासद गिरीश सिंह रावत, मनीषा बिष्ट, वार्ड, अर्जुन सिंह रावत, गुडडी देवी, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सिंह सजवाण आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।