बेहतर रहा जीआईसी देवप्रयाग का रिजल्ट
श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श राइका देवप्रयाग में इंटर में 21 और हाई स्कूल में 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इंटर का परीक्षा परिणाम 91.17% और हाई स्कूल का 84.37% रहा। कई वर्षों बाद बोर्ड...

श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श राइका देवप्रयाग में इस बार इंटर में 21 व हाई स्कूल में 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। यहां इंटर में 91.17 व हाई स्कूल में 84.37 प्रतिशत परीक्षा फल रहा। प्रभारी प्रधानाचार्य एलपी ध्यानी के अनुसार इंटर में मानसी रावत, अंशिका भट्ट , श्रीयांशी खण्डूरी व विवेक धनराज ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किये। इण्टर परीक्षा में 68 में से 62 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं हाई स्कूल में 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिसमें क्षितिज, रवि व आयुष को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए। हाईस्कूल में यहां 32 में से 27 छात्र उत्तीर्ण हुए। कई वर्षों बाद राइका देवप्रयाग में बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।