एनपीएस और यूपीएस के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में टिहरी गढ़वाल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान 12 अप्रैल से एनपीएस और यूपीएस के विरोध में चल रहा है। लगभग 80,000 कर्मचारी इस अभियान में शामिल हुए...
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर चले आ रहे हैं कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विभागों और कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर कार्यक्रम बीती 12 अप्रैल से एनपीएस व यूपीएस के विरोध में निरंतर जारी है। अभियान के तहत हस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड व देश के प्रधानमंत्री को प्रेषित किये जा रहे हैं। इस बाबत संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने बताया कि सरकार के द्वारा अब एनपीएस से यूपीएस कर्मचारियों पर थोपा जा रहा है, जो कि कर्मचारियों को कदापि भी स्वीकार नहीं होगा और इसी क्रम में लगातार पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के लगभग 80000 कर्मचारियों के द्वारा इस हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया गया है। प्रत्येक कर्मचारियों के द्वारा अपने विद्यालय स्तर पर कार्यालय स्तर पर हस्ताक्षर फार्मेट पर हस्ताक्षर किये जा रहें है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष उनियाल ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारियों के द्वारा हर प्रकार से प्रयास किये जाने पर जोर दिया है।जो कर्मचारी सरकार के साथ देश के विकास मे हर प्रकार से कार्य कर रहें है। उनके साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। 1 मई को मजदूर दिवस पर देश के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में आगामी 1 मई को देहरादून में भी एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। शनिवार को हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वालों में संरक्षक सतीश बलूनी, संजय पाण्डेय, डॉ दीपक जोशी, रमेश रौथाण, विजय सिंह रावत, दिनेश मंन्द्रवाल, चंद्रशेखर मेवाड़, हरदेव, परमेश चंद्र, प्रवीण कुमार, चंद्र मोहन मेवाड़, मंगल सिंह, अंकित सिंह, कमलेश्वर थपलियाल, कुलदीप नेगी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।