Uttarakhand chardham yatra online registration begins know when temples doors will open Chardham Yatra : उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब से खुलेंगे मंदिरों के कपाट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand chardham yatra online registration begins know when temples doors will open

Chardham Yatra : उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब से खुलेंगे मंदिरों के कपाट

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। पर्यटन विकास परिषद ने धामों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। विभाग ने पहली बार आधार प्रमाणित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। इससे हर श्रद्धालु का पूरा ब्योरा अपडेट रहेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून/ऋषिकेश। हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
Chardham Yatra : उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब से खुलेंगे मंदिरों के कपाट

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। पर्यटन विकास परिषद ने धामों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। विभाग ने पहली बार आधार प्रमाणित रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। इससे हर श्रद्धालु का पूरा ब्योरा अपडेट रहेगा।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 30अप्रैल से शुरू होने जा रही है। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके चलते बुधवार शाम से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए। वेबसाइट व मोबाइल ऐप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है। रजिस्ट्रेशन के बाद धामों में पहुंचने पर श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर समयानुसार दर्शन कर सकेंगे। इससे श्रद्धालु लाइन में घंटों इंतजार करने से बच सकेंगे।

कपाट खुलने की तिथि

गंगोत्री-यमुनोत्री :- 30 अप्रैल

केदारनाथ :- 02 मई

बदरीनाथ :- 04 मई

हेमकुंड साहिब :- 25 मई

यहां करें रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर के टिकट heliyatra. irctc.co.in से बुक करा सकेंगे। जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 0135-1364, 01352559898 व 01352552627 जारी किए हैं।

चारधाम यात्रा के लिए 22 सौ बसों का बेड़ा तैयार

चारधाम यात्रा को लेकर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस साल भी तीर्थयात्रियों के लिए समिति ने करीब 22 सौ बसों का बेड़ा तैयार किया है। इसमें नौ निजी परिवहन कंपनियों की बसों को शामिल किया गया है। बसों के संचालन के लिए नवरात्र बाद बसों की लॉटरी निकाली जाएगी। खास बात यह है कि इस बार यात्रा सीजन में परिवहन कंपनियां बसों का किराया नहीं बढ़ाएंगी। बसों का किराया पिछले साल की भांति ही होगा।

चारधाम यात्रा का शुभारंभ राज्य में 30 अप्रैल से होना प्रस्तावित है। तीर्थदर्शन को आने वाले यात्रियों को बस सेवा उपलब्ध कराने वाले संयुक्त रोटेशन समिति को फिर से गठन कर लिया गया है, जिसमें अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बुधवार को विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। पूजा-अर्चना कर उन्होंने संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड के जनदीक समिति कार्यालय में कार्यभार संभाला। भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम के लिए यात्रियों को सुगम आवागमन की सेवा के लिए समिति प्रतिबद्ध है। यात्रियों को बसों के लिए कमी पेश न आए, इसके लिए सभी नौ निजी परिवहन कंपनियों ने लगभग 22 सौ बसों का बेड़ा तैयार किया है। यात्रा के लिए नवरात्र बाद अप्रैल में बसों की लॉटरी भी निकाली का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

बसों की बुकिंग के लिए आने लगे हैं फोन

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में चारधाम यात्रा में बसों की बुकिंग के लिए विभिन्न राज्यों से फोन आने लगे हैं। यात्री समिति सदस्यों से बातचीत में पहला सवाल किराये का कर रहे हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन खुलने को लेकर भी वह आवश्यक जानकारी जुटा रहे हैं। इनमें गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी समेत विभिन्न प्रांतों के यात्री शामिल हैं। हालांकि, अभी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं खुला है, मगर अप्रैल के शुरूआती दो सप्ताह बाद पंजीकरण काउंटर खुलने की उम्मीद है।

बस डिपो खोले जाएं

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चारधाम और सीमांत जिलों में रोडवेज के बस डिपो खोलने की मांग उठाई। प्रदेश उप महामंत्री विपिन बिजल्वाण ने कहा कि परिवहन सेवाओं में सुधार, कर्मचारियों का नियमितीकरण, वेतन-भत्तों में वृद्धि और रोडवेज की आय में बढ़ोतरी की योजना के साथ यात्रियों को अच्छी सेवा दिए जाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।