श्रद्धालुओं ने देव डोलियों संग गंगा में लगाई डुबकी
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यहां गंगा पूजन किया और मां गंगा की डोली यात्रा का भव्य स्वागत किया। पांच हजार से अधिक...

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बुधवार को गंगा मां के जयकारों के बीच गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के साक्षी बने सैकड़ों लोगों ने मंदिर में अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देव डोलियों संग गंगा में डुबकी भी लगाई और पुण्य अर्जित किया। बुधवार सुबह सात बजे भैरव घाटी स्थित प्राचीन भैरव मंदिर से मां गंगा की डोली यात्रा गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। गंगोत्री मुख्य द्वार से मंदिर तक आर्मी के पाइप बैंड और पारंपरिक ढोल-दमाऊं एवं रणसिंघे की धुन पर झूमते श्रद्धालुओं के बीच मां गंगा की डोली यात्रा का भव्य स्वागत किया। तीर्थ पुरोहितों और यात्रा कारोबारियों ने गंगा जी की डोली पर फूलों की बरसात की। डोली यात्रा साढ़े आठ बजे गंगोत्री धाम पहुंची। इसके बाद यहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम, गंगा लहरी, श्रीशुक्त आदि के पाठ के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया गया और ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री मंदिर के कपाट देश विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। जिकसे बाद सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के साक्षी बने। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही गंगा जी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा। हजारों श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य अर्जित किया।
पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बुधवार को अक्षय तृतीय के पर्व पर खुले गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन पर जिले भर सहित विभिन्न प्रातों से करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे। जहां पर सभी श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीय पर गंगा में स्नान किया और पुण्य अर्जित किया। वहीं इसके बाद मां गंगा के दर्शन कर अपनी कुशलता की कामना की। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रांत प्रमुख डा. हरीश, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, किशोर भट्ट, मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, मुख्य यजमान डा. कमल घनसाला, डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, एडीएम पीएल शाह, अशोक सेमवाल, राजेश सेमवाल, समेत करीब पांच हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।