योग व खेल में माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता के लिए रामचंद उनियाल महाविद्यालय में योग और खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने मतदान के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं को जागरूक किया। डॉ. शंभू प्रसाद...

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को रामचंद उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योग और खेल के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा योग व खेल में प्रतिभाग कर युवाओं को जागरूक मतदाता के रूप में सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्वीपक कार्यक्रम के प्रभारी डा. शंभू प्रसाद नौटियाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और लोकतंत्र में सब की भागीदारी सुनिश्चित कराने मे सहयोग करें। उन्होंने निवार्चन साक्षारता क्लब में फार्म 6, फार्म 7 व फार्म 8 की जानकारी के साथ निर्वाचन आयोग के सक्ष्म एप तथा केवाईसी एप की जानकारी भी दी । वहीं सभी यूथ मतदाताओं को स्वीप टीम द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ 81 वर्ष के सेवानिवृत्त शिक्षक रणवीर सिंह रावत, स्वीप के जनपदीय प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, साक्षरता क्लब के नोडल प्रभारी डॉ. पबेन्द्र सिंह जयाड़ा तथा नवीन यूथ मतदाता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।