Allegations of Forced Marriage and Kidnapping Police Investigate शादी का दबाव बनाकर अपहरण की कोशिश का आरोप, मुकदमा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAllegations of Forced Marriage and Kidnapping Police Investigate

शादी का दबाव बनाकर अपहरण की कोशिश का आरोप, मुकदमा

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक युवक पर उनकी पुत्री पर जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बनाने और अपहरण व बंधक बनाने का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 26 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
शादी का दबाव बनाकर अपहरण की कोशिश का आरोप, मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक युवक पर उनकी पुत्री पर जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बनाने और अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी से मना करने पर युवक ने खुदकुशी करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि विकास निवासी ग्राम मण्डोली तहसील कालसी उसकी बेटी पर कई सालों से शादी का दबाब बना रहा था। शादी से मना करने पर आरोपी ने उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर उत्पीड़न शुरू कर दिया। शादी नहीं करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। बताया कि 22 अप्रैल को जब पुत्री बालिग हो गई थी को आरोपी विकास, नरेश निवासीगण ग्राम मण्डोली कालसी, ऋधिका निवासी खमरोली कालसी ने पुत्री को डरा धमकाकर शादी करने के लिए अपहरण कर लिया और घर में बंधक बनाकर शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी। 23 अप्रैल को आरोपियों ने फिर घर में घुसकर पुत्री पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया। मना करने पर परिवार सहित उसे जान से मारने की धमकी दी। बंदूक का भय दिखाकर स्कूटरी में बिठाकर फिर अपहरण करने की कोशिश की। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।