Celebration of Lord Parshuram s Birth Anniversary in Jaunsar with Devotees Seeking Prosperity जौनसार बावर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCelebration of Lord Parshuram s Birth Anniversary in Jaunsar with Devotees Seeking Prosperity

जौनसार बावर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

जौनसार में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुबह से ही परशुराम मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 29 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
जौनसार बावर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

जौनसार में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सुबह से ही परशुराम मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी। जौनसार में कालसी ब्लॉक के ग्राम गडोल, बोहरी, डिमऊ में परशुराम मंदिर हैं। परशुराम जन्मोत्सव पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। परशुराम मंदिर गडोल में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने महाराज की विशेष पूजा की। उसके बाद मंदिर प्रांगण में हवन का आयोजन कर विश्व शांति की कामना की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद विरतण किया गया। वहीं बोहरी व डिमऊ स्थित मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गई।

बोहरी गांव के प्राचीन परशुराम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी, देवमाली, वजीर, भंडारी व गांव के ग्रामीणों द्वारा मंदिर में हवन किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेक कर मन्नत मांगी। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर के पुजारी व देव माली ने बताया कि प्रतिवर्ष प्राचीन परशुराम मंदिर बोहरी में परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपनी परेशानी लेकर आते हैं, देव दर्शन करने से ही उसकी परेशानी का समाधान हो जाता है। कहा कि भगवान परशुराम मंदिर में मन्नत मांग कर नि:संतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति होती है। इस दौरान पुजारी मंदिर के पुजारी गुलाब सिंह, देवमाली किशन सिंह, वजीर रण सिंह, भंडारी खजान सिंह ,देव बाजगी गोविंद राम, देव माली संजय, मंदिर समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, आदेश सिंह, संटी चौधरी, सुंदर सिंह, अमर राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।