बच्चों को एससीपीसीआर की जानकारी दी
एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मंगलवार को स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एससीपीसीआर) की जानकारी दी गई।

एनफील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एससीपीसीआर) की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बाल अधिकार, साइबर सुरक्षा उपाय, महिला हिंसा उत्पीड़न रोकने से संबंधित गतिविधियां भी कराई गई। प्रधानाचार्य ओपी चुग ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स का असली उद्देश्य बच्चों के अधिकारों का पालन करवाना और बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इसके तहत बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसक घटनाओं की रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन शामिल है। कहा कि सरकार का उद्देश्य बच्चों को भय मुक्त, स्वच्छंद वातावरण मुहैया कराना है, जिससे हर बच्चे का स्वस्थ मानसिक, शारीरिक विकास हो सके। बताया कि एससीपीसीआर की गतिविधियों के लिए कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के बच्चों के अलग अलग ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप में इससे संबंधित गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी। इसके साथ ही गुड टच, बैड टच की जानकारी भी दी गई। उन्होंने शिक्षा विभाग के मानकों के अनुसार ही बस्ते का भार निर्धारित करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। छात्र-छात्राओं को अनुशासन, सभी के साथ समान आदर, प्रेमभाव, अच्छी आदतें विकसित करने और समय का सही उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान उषा चौहान, रेखा चावला, पुनीता बडोनी, सोनिया चौहान, साहिल राणा, अंकित डबराल, जवाहर सिंह, सपना नेगी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।