धर्मावाला चौकी इंचार्ज को उत्कृष्ट सेवा पुरुष्कार
सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी को उत्कृष्ट सेवा पुरुष्कार से नमाजा...
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 19 April 2021 06:20 PM

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी को उत्कृष्ट सेवा पुरुष्कार से नवाजा गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दीपक मैठाणी को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये का ईनाम दिया है। उल्लेखनीय है कि चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी ने धर्मावाला चौकी इंचार्ज का पद संभालने के बाद नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कई नशाखोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही बड़े पैमाने पर नशे का सामान बरामद किया है। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।