Fire Erupts Again in Burasti Village Villagers and Forest Department Team Work Together to Control Blaze बुरास्टी के जंगल में फिर भड़की आग, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFire Erupts Again in Burasti Village Villagers and Forest Department Team Work Together to Control Blaze

बुरास्टी के जंगल में फिर भड़की आग

चकराता तहसील क्षेत्र के रिखनाड़ रेंज के अंतर्गत बुरास्टी गांव में शनिवार तड़के जंगल में शरारती तत्वों द्वारा लगाई आग देर रात तक बमुश्किल बुझी, जो रविव

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 27 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
बुरास्टी के जंगल में फिर भड़की आग

बुरास्टी गांव में रविवार को दोबारा आग भड़क उठी। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे सभी ने राहत की सांस ली है। वन विभाग ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। चकराता तहसील क्षेत्र के रिखनाड़ रेंज के अंतर्गत बुरास्टी गांव में शुक्रवार देर रात आग किसी ने आग लगा दी थी। शनिवार तड़के लगभग तीन बजे जब ग्रामीणों ने जंगल को धधकते देखा तो वे सतर्क हो गए और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीण विक्की चौहान, विपिन चौहान, हिमांशु चौहान, जसवीर चौहान, अभिराम चौहान सहित कई अन्य ग्रामीण मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गए। साथ ही वन विभाग के रेंज अधिकारी विनोद चौहान, वन दरोगा विक्रम सिंह चौहान, फायर वॉचर यशपाल सिंह और अन्य वनकर्मी भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए। शनिवार दोपहर को आग पर काबू पा लिया गया था। हवा चलने के बाद शाम को एक बार फिर जंगल में आग भड़क गई। ग्रामीण और वन कर्मचारी आग बुझाने पर डटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। रविवार तड़के पांच बजे एक बार फिर जंगल में आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। रिखनाड़ रेंज अधिकारी विनोद चौहान ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और आग लगाने वाले के खिलाफ राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। वन विभाग ने आगजनी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि जंगलों की सुरक्षा में सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।