Fraudulent Land Sale Police Initiates Investigation After Complaint जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर मुकदमा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFraudulent Land Sale Police Initiates Investigation After Complaint

जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर मुकदमा

रुद्रप्रयाग निवासी पीड़ित ने सहसपुर पुलिस को दी तहरीर कहा, पूर्व में बेची की गई

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 11 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर मुकदमा

एक व्यक्ति ने किसी व्यक्ति को बेची जमीन दूसरे व्यक्ति को बेच दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रोहित डिमरी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद डिमरी निवासी नया बस अड्डा रुद्रप्रयाग ने तहरीर दी है। बताया कि मदन सिंह रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी सिंहनीवाला शीशमबाड़ा तहसील विकासनगर जिला देहरादून से भूमि खरीदी थी। उनकी रजिस्ट्री से पूर्व जमीन मदन सिंह के नाम राजस्व अभिलेखों में अकिंत नहीं थी, किन्तु मदन सिंह रावत ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके नाम पर दाखिल खारिज हो जाएगा। जब उन्होंने अपने दाखिल खारिज के लिए तहसील विकासनगर में आवेदन किया तो पता चला कि मदन सिंह रावत ने उक्त भूमि को 2022 में किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दी है। बताया कि मदन सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। संपर्क करने पर मदन सिंह रावत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।