Indian Vaishya Mahasangh Holds State-Level Meeting in Dehradun New Executive Formed भारतीय वैश्य महासंघ के अंकित कंसल बने अध्यक्ष, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsIndian Vaishya Mahasangh Holds State-Level Meeting in Dehradun New Executive Formed

भारतीय वैश्य महासंघ के अंकित कंसल बने अध्यक्ष

विकासनगर, संवाददाता।के एक होटल में शनिवार को भारतीय वैश्य महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें पछुवादून कार्यकारिणी का ग

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 17 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय वैश्य महासंघ के अंकित कंसल बने अध्यक्ष

नगर के एक होटल में शनिवार को भारतीय वैश्य महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पछुवादून कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अंकित कंसल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि भारतीय वैश्य महासंघ समाजसेवा के क्षेत्र में संपूर्ण प्रदेश में अग्रणीय रूप से कार्य कर मानवता और सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। बताया कि आगामी आठ जून को विवाह योग्य वैश्य युवक-युवतियों के आठवें परिचय सम्मलेन का आयोजन देहरादून में किया जाएगा। नव नियुक्त पछुवादून अध्यक्ष अंकित कंसल ने कहा कि वैश्य समाज हर कार्य करने में सक्षम होता है।

मजबूत समाज ही व्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है इसलिए हमें सभी वैश्य वर्गों को एक सूत्र में बांधना होगा ताकि हम सामाजिक और राजनीतिक दोनों ही मोर्चों पर निर्णायक भूमिका में आ सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही वैश्य समाज के लोगों को महासंघ के बैनर तले जोड़ा जाएगा। युवा मंडल के प्रांतीय महामंत्री कौशल गुप्ता ने कहा कि पछवादून में समाज को संगठित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही क्षेत्र में वैश्य समाज का बड़ा योगदान है। बैठक में महानगर अध्यक्ष देहरादून विनोद गोयल, महानगर कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, संजय गुप्ता, सह सचिव आनंद कंसल, माणिक गोयल, अनिल गोयल, गौरव गोयल, कपिल मंगल, वैभव अग्रवाल, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।