Police Meeting in Chakrata to Enhance Tourism Safety and Address Drug Issues पर्यटन सीजन में व्यवस्थाएं बनाने को सीओ ने जनता से मांगे सुझाव, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Meeting in Chakrata to Enhance Tourism Safety and Address Drug Issues

पर्यटन सीजन में व्यवस्थाएं बनाने को सीओ ने जनता से मांगे सुझाव

चकराता, संवाददाता। सीजन को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चकराता थाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे व थाने

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 25 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन सीजन में व्यवस्थाएं बनाने को सीओ ने जनता से मांगे सुझाव

पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चकराता थाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे व थाने का निरीक्षण भी किया। सीओ ने क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शुक्रवार दोपहर सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह चकराता थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीजन में फोर्स बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। होटल व्यवसायी अमित जोशी ने कहा कि चकराता में चीता पुलिस की तैनाती की जाए जिससे पर्यटक स्थलों पर गश्त की जा सके और व्यवस्था बनी रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष चकराता केशर सिंह चौहान ने कहा कि सीजन में पर्यटन स्थलों पर जाम की समस्या सामने आती है, इससे निपटने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। छावनी परिषद के सदस्य अनिल चांदना ने सीजन के दौरान विशेष रूप से महिला पुलिस की तैनाती किए जाने की बात कही। पूर्व सदस्य कैंट बोर्ड आनंद राणा ने कहा कि सीजन के दौरान कई लोग सड़क किनारे हुड़दंग करते हैं, शराब पीते हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जनता के सुझाव जानने के बाद सीओ ने थाने का निरीक्षण कर दस्तावेजों, रजिस्टर, क्राइम रिपोर्ट के साथ शस्त्रों व मालखाने का का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसओ चकराता चंद्रशेखर नौटियाल, एसआई युद्धवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, सन्नी चंद, यशपाल पंवार, बिजेंद्र शाह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।