किराएदारों का किया जाए सत्यापन
विकासनगर। आरटीआई एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से पछुवादून क्षेत्र में किराए पर रहे लोगों के सत्यापन की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 11 March 2021 06:50 PM

विकासनगर। आरटीआई एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से पछुवादून क्षेत्र में किराए पर रहे लोगों के सत्यापन की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि पछुवादून में निर्माण कार्यों सहित औद्योगिक इकाइयों में कई मजदूर काम कर रहे हैं। मजदूरों की आड़ में असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ का खतरा बना रहता है। सहसपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या की घटना ऐसे ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने अंजाम दी है। लिहाजा यहां रहने वाले सभी किराएदारों का सत्यापन किया जाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।