सेलाकुई में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं पानी की लाइन
नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड 8 में पेयजल की किल्लत है। जल संस्थान की क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। वार्ड के निवासी पानी की कमी से जूझ...

नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड नंबर-आठ और मुख्य बाजार में जहां एक ओर लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, वहीं जगह-जगह जल संस्थान की लाइन क्षतिग्रस्त होकर पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे सड़कें तो खराब हो ही रही है दूसरी और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी जलसंस्थान क्षतिग्रस्त और लीक लाइनों को ठीक नहीं कर रहा है। वार्ड आठ निवासी दीपक सिंह, मनोज कुमार, प्रवीण अग्रवाल, सुदेश थापा, प्रियांशु, दीपिका, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी आदि का कहना है कि उनके वार्ड में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। अक्सर नलों में पानी नहीं आता है। उन्हें मजबूरन टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है। बताया कि इसका कारण जलसंस्थान की लाइनों का कई जगह लीक और क्षतिग्रस्त होना है। कई बार जल संस्थान को फोन पर सूचना दी गई, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती। बताया कि क्षतिग्रस्त लाइनों की वजह से कई बार गंदा पानी आ रहा है। कहा कि अगर जल्द ही लाइनों को ठीक नहीं किया गया तो वार्डवासी आंदोलन को बाध्य होंगे। जल संस्थान के जेई अजय भंडारी ने बताया कि लिखित रूप से किसी की शिकायत नहीं आई है। प्लंबर को भेज कर जहां पर भी पाइप क्षतिग्रस्त हुई है। उसकी मरम्मत की जाएगी ताकि लोगों को पानी की दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।