यमन के अंसारुल्लाह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सीनियर हूती लीडर खुद एक बस ड्राइव करते हुए जा रहे हैं और उनके साथ मौजूद लड़ाके अरबी में कुछ गा रहे हैं...इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ने तो दावा किया था कि हमने 70 % हूती लीडर्स को खत्म कर दिया…