अमेरिका के शीर्ष अरब सहयोगी ने अपना पाला ही बदल लिया और वो सीधे इजरायल के विरोध में आ गया. बल्कि, अमेरिका के सबसे बड़े अरब साझेदार ने घोषणा करके इजरायल को भी चौंका दिया है. और तो और अमेरिका के अरब सहयोगी ने ईरान पर ट्रम्प की नीति पर बड़ा प्रहार भी किया है. अमेरिका के अरब सहयोगी ईरान के साथ खड़े हैं