Fire Breaks Out at Kashi Vidyapeeth Due to Short Circuit During Exams विद्यापीठ के मानविकी संकाय में शॉर्ट सर्किट से आग , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFire Breaks Out at Kashi Vidyapeeth Due to Short Circuit During Exams

विद्यापीठ के मानविकी संकाय में शॉर्ट सर्किट से आग

Varanasi News - काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परीक्षा के दौरान आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीढ़ियों के नीचे आग लगने से छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 24 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
विद्यापीठ के मानविकी संकाय में शॉर्ट सर्किट से आग

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के मानविकी संकाय स्थित मीटर रूम में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दोपहर के वक्त संकाय में परीक्षाएं चल रही थीं। अचानक आग से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

मानविकी संकाय के प्रवेश द्वार के बाद सीढ़ियों के नीचे शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पुराने तार और उपकरणों में आग इतनी तेज फैली कि कुछ ही देर में सीढ़ियां भी जद में आ गई और खिड़कियों से लपटें निकलने लगीं। बाहर मौजूद छात्र-छात्राओं में अफरातफरी मच गई। परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी सहम गए। मौके पर चीफ प्रॉक्टर अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने के बाद सीढ़ियों का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।