मोमबत्ती जलाकर एक घंटे का मौन अनशन किया
Prayagraj News - प्रयागराज में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की श्रद्धांजलि दी गई। सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल, कनकधारा और आदर्श व्यापार मंडल ने मोमबत्ती जलाकर एक घंटे का मौन अनशन किया। अध्यक्ष...

प्रयागराज। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल, कनकधारा और आदर्श व्यापार मंडल की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगतों की आत्माओं की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर एक घंटे का मौन अनशन किया गया। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा कि देश के लिए यह आतंकवादी हमला बड़ी त्रासदी है। सरकार जो कदम उठाती है उसमें पूरा भारत साथ है। श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ स्वाति निरखी, पार्षद पंकज जायसवाल, महामंत्री पवन जी श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, पूनम द्विवेदी, ललिता मलिक, सूक्ति माथुर, रंजना गुलाटी, अनीता मिश्रा, सरोज रंजन, बीके शर्मा, अनिल गुप्ता, सौरभ माथुर, रोहित विश्वकर्मा, डॉ. रॉबिन साहू, बीरू सोनकर, अजय गुप्ता, सुनील कुशवाहा, दीपू सोनकर, शुभम कुमार, अचल सोनकर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।