इजरायल के म्यूजियम में बच्चे ने तोड़ा 3500 साल पुराना बर्तन, फिर स्टाफ ने किया यह काम
- इजरायल के एक संग्रहालय में एक बच्चे से 3500 साल पुराना एक कलश टूट गया, जिसके बाद फिर म्यूजियम के स्टाफ ने बच्चे और उसके परिवार को कलश को सुधारने की पूरी प्रक्रिया और इतिहास के बारे में विस्तार से समझाया

इजरायल में हाइफा के हेचट संग्रहालय में एक बच्चे से एक कलश चकनाचूर हो गया था। यह कलश ऐतिहासिक, कांस्य युग का बताया जा रहा है। म्यूजियम की तरफ से बताया गया कि यह कलश करीब 3500 साल पुराना है, जिस बच्चे ने पिछले सप्ताह इस कलश को क्षतिग्रस्त कर दिया था उसे अब म्यूजियम वालों ने वापस बुलाया है। दरअसल, म्यूजियम के निदेशक डॉ इनबल रिवलिन ने बच्चे को अपने पूरे परिवार के साथ बुलाया और कलश के ठीक होने के बाद देखने को कहा।
बीबीसी के अनुसार, यह कलश एक बेहतरीन और असाधारण वस्तु थी, क्योंकि यह बहुत ही साफ-सुथरा था। यह कलश 2200 से 1500 ईपू कांस्य युग का था इसलिए इतिहासकारों के बीच में इसकी महत्ता और ज्यादा है। जब यह कलश बच्चे से लगकर टूटा तब इसको एक प्रदर्शनी में रखा गया था। एक हफ्ते बाद म्यूजियम ने बच्चे को बुलाया और उसे और उसके परिवार को इस कलश के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में बच्चा अपने परिवार के साथ कलश को देखता हुआ नजर आ रहा है। इनके साथ ही म्यूजियम का एक अधिकारी भी परिवार को सही होने की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ कलश के इतिहास के बारे में भी जानकारी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एरियल(कलश तोड़ने वाला बच्चा) के माता-पिता बाद में एक इंटरव्यू के लिए रुके। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के समय बच्चे ने उनसे जार देखने का अनुरोध किया था। जैसे ही उसकी मां ने उसे कलश से दूर हटने को कहा वह कलश एक दम से टूट गया। मां याद करते हुए बताती है कि यह केवल एक सेकंड में हो गया। उन्होंने कहा कि म्यूजियम ने हमें अपने दम पर उसको फिर से जोड़ने का कुछ काम करने का मौका भी मिला, हमने विशेष उपकरणों की मदद से एक छोटे से टूटे हुए कलश को जोड़ने का प्रयास किया था।
म्यूजियम की तरफ से बताया गया कि यह कलश कनान क्षेत्र का है, जो राजा सोलोमान और डेविड के समय से पहले का है। इसको उपयोग उस समय स्थानीय वस्तुओं, मुख्य रूप से जैतून का तेल और शराब को संग्रहीत करने और लाने-ले जाने के लिए किया जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।