गर्मी से बेहाल हो रहे लोग, डायरिया के दो गुना हो गए मरीज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में गर्मी के कारण डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच हजार से अधिक मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया। चिकित्सक गंभीर मरीजों को...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्मी ने पूरी तरह से पैर पसार दिया है। अब लोग थोड़ी सी लापरवाही करने पर डायरिया की चपेट में आ जा रहे हैं। जिला अस्पताल व सीएचसी पर पांच हजार मरीजों की चिकित्सकों ने ओपीडी की। इन मरीजों में सबसे अधिक उल्टी व दस्त से बीमार लोग शामिल रहे। चिकित्सक ऐसे लोगों को वार्ड में भर्ती कर उपचार कर रहे हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी सुबह खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लग गई। सभी मरीज सबसे पहले तो ओपीडी पर्ची लेने के लिए जूझते रहे। पर्ची लेने के बाद बाद ओपीडी हाल में पहुंच रहे थे।
काफी देर लाइन में लगने के बाद चिकित्सक के पास पहुंचे। जिन मरीजों की हालत कम खराब रही उन्हें दवा लेने व बचाव करने के सुझाव देकर घर भेज दिया गया। लेकिन इनमें से जिन लोगों की तबियत अधिक खराब रही उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। उल्टी व दस्त के बीस से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद व मेंहदावल में भी उल्टी व दस्त के मरीजों की भरमार रही। ओपीडी में बैठे अधीक्षक डा. वरुणेश दूबे ने बताया कि ऐसे मरीजों को प्रारंभिक उपचार किया गया। इसके बाद गंभीर मरीज को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। यही हाल मेंहदावल सीएचसी का भी रहा। यहां पर भी डायरिया के मरीज अधिक ओपीडी में पहुंचे। चिकित्सक ऐसे लोगों को खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे थे। पानी अधिक सेवन करने के विशेष निर्देश दे रहे थे। मरीजों को बताया गया कि धूप तेज होने पर बाहर न निकलें। ऐसे में निर्जलीकरण होने से डायरिया की समस्या बढ़ सकती है। बाहर के खुले में बिकर रहे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।