मेड इन चाइना; डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव लेविट के कपड़ों को लेकर चीनी अधिकारी का दावा, लोगों ने लिए मजे
- Us China: अमेरिका और चीन में जारी टैरिफ वॉर के बीच चीनी अधिकारी ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरोलीन लैविट की ड्रेस को चीनी फैक्ट्री में बने होने का दावा किया है। उनका कहना है कि यह ड्रेस चीन की एक फैक्ट्री में बनाई गई है।

अमेरिका और चीन के बीच में व्यापारिक युद्ध जारी है। ऐसे में एक चीनी अधिकारी ने दावा किया है कि व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने जो ड्रेस पहनी हई है वह चीन की एक फैक्ट्री में बनाई गई है। चीनी डिप्लोमैट ने सबूत के तौर पर कैरोलीन लेविट और एक चीनी वेबसाइट का फोटो भी साझा किया।
इंडोनेशिया के डेनपसार में चीन के काउंसलर जनरल के रूप में काम करने वाले झिशेन ने सोशल मीडिया साइट पर कैरोलीन लेविट की काले फीते वाली लाल ड्रेस की तस्वीर और एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा था कि इस ड्रेस की कॉलर पर लगा फीता हमारी माबू टाउन की फैक्ट्री में बनाया गया है और वहीं पर इस ड्रेस को भी बनाया गया है।
झिशेन ने इन तस्वीरों के साथ अमेरिका पर तंज कसा कि व्हाइट हाउस द्वारा चीन की आलोचना करना बहुत ही अजीब है, उनके अधिकारी तक चीन में बने हुए कपड़े पहनते हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा," चीन पर आरोप लगाना ही व्यापार बन गया है, चीन में बने सामान जीवन का हिस्सा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव की ड्रेस पर लगे खूबसूरत लेस को एक चीनी कंपनी के कर्मचारी ने अपना प्रोडक्ट बताया है।
चीनी अधिकारी द्वारा किए गए इस कमेंट को लेकर व्हाइट हाउस या लेविट की तरफ से कोई बयान नहीं आया लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर ने इस पर लिखा कि लेविट द्वारा जो ड्रेस पहनी गई है वह अमेरिका में ही बनी हुई होगी.. चीन में इसकी कॉपी की गई होगी इसलिए कर्मचारी को लगा होगा। वहीं एक दूसरे यूजर लेविट पर निशाना साधा, उसने लिखा कि चीनी उत्पाद पहनकर चीन की आलोचना करना यह बहुत ही खराब है।
एक और यूजर ने लिखा कि चीनी लोग नकली कपड़े पहनने के लिए कुख्यात है। इस बात की संभावना अधिक है कि उन्होंने एक लग्जरी ब्रैंड के जैकेट की नकल की हो। एक और यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल झूठ है... उसने फ्रांस की एक लग्जरी ब्रांड को पहना है..हां हो सकता है चीन ने इसकी भी नकल कर ली हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।