Woman in China Discovers She Pregnant 4 Hours Before Delivery बच्चा होने से चार घंटे पहले पता चला कि गर्भवती है महिला, ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Woman in China Discovers She Pregnant 4 Hours Before Delivery

बच्चा होने से चार घंटे पहले पता चला कि गर्भवती है महिला, ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा

  • गोंग और उनके पति ने गर्भधारण के लिए आईवीएफ समेत कई ट्रीटमेंट का सहारा लिया। हालांकि, डॉक्टरों ने गोंग को पहले वजन घटाने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगThu, 9 Jan 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
बच्चा होने से चार घंटे पहले पता चला कि गर्भवती है महिला, ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा

चीन के जेजियांग प्रांत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को डिलीवरी से महज चार घंटे पहले पता चला कि वह पिछले 8 महीने से गर्भवती है। जेजियांग प्रांत की 36 वर्षीय महिला गोंग लंबे समय से मातृत्व का सपना देख रही थीं, लेकिन उसको तब चौंकाने वाली खबर मिली जब पता चला कि वह पहले से ही आठ महीने की गर्भवती है।

आईवीएफ और वजन घटाने की कोशिशें

गोंग और उनके पति ने गर्भधारण के लिए आईवीएफ समेत कई ट्रीटमेंट का सहारा लिया। हालांकि, डॉक्टरों ने गोंग को पहले वजन घटाने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी। यह सुनकर गोंग निराश हो गईं और उन्होंने सोचा कि शायद वह कभी मां नहीं बन पाएंगी।

जांच के दौरान हुआ चमत्कारिक खुलासा

दिसंबर की शुरुआत में, गोंग को एक हाथ में सुन्नपन महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने ब्लड प्रेशर की जांच के लिए एक छोटे से क्लिनिक का दौरा किया। वहां डॉक्टर ने पाया कि उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा है। साथ ही, गोंग ने बताया कि उनकी माहवारी भी कई महीनों से रुकी हुई है। डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी, जिसमें यह पता चला कि गोंग 8.5 महीने के गर्भ से हैं और उनके गर्भ में 2 किलोग्राम वजनी एक स्वस्थ भ्रूण पल रहा है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: केरल में उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा; मची भगदड़, दर्जनों घायल
ये भी पढ़ें:गैर महिला संग लौट रहे पति की रास्ते में मौत, पत्नी ने प्रेमिका से मांगा मुआवजा

सुरक्षित सर्जरी और स्वस्थ बच्चे का जन्म

हाई ब्लड प्रेशर को देखते हुए डॉक्टरों ने चार घंटे के भीतर सर्जरी की और गोंग ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। गोंग की कहानी न केवल चमत्कारिक है बल्कि यह भी दिखाती है कि कभी-कभी जीवन अप्रत्याशित तरीकों से खुशियां देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।