40 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, आएगा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस; 4 दिनों तक होगी बारिश
- Weather Update: एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आदि में बारिश होगी। वहीं, दिल्ली, यूपी में 40 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी।

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज हवाएं चल रही हैं। हवाओं की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसके अलावा, नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसकी वजह से 9-12 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मध्यम बारिश व बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, नगालैंड, केरल में बारिश हुई। अरुणाचल और पूर्वी असम में आंधी तूफान व बिजली भी कड़की। 9 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव होने वाला है।
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 9-12 मार्च के बीच बारिश होगी। वहीं, उत्तराखंड में 10-12 मार्च के दौरान बारिश होने का अलर्ट है। इसके अलावा, इन इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
अरुणाचल प्रदेश, असम में 6 और 7 मार्च, नगालैंड में सात मार्च के दौरान बारिश होगी। बिहार में 8 मार्च को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, गुजरात में अगले चार से पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके अलावा, पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के दौरान कोई मौसम में बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। वहीं, महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान 24 घंटे के बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।
केरल, कोंकण, गोवा माहे, तटीय कर्नाटक में 6-8 मार्च, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 6 और 7 मार्च, गुजरात में 9 और 10 मार्च के दौरान वेदर हॉट एंड ह्यूमिड रहने वाला है। कोंकण और गोवा में 9 और 10 मार्च को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।