Happy Ram Navami Shayari Wishes Mesages ram navami ki shubhkamnaye Happy Ram Navami Shayari : इन खूबसूरत शायरियों को शेयर कर कहें हैप्पी राम नवमी, अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं., एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Ram Navami Shayari Wishes Mesages ram navami ki shubhkamnaye

Happy Ram Navami Shayari : इन खूबसूरत शायरियों को शेयर कर कहें हैप्पी राम नवमी, अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं.

  • Happy Ram Navami Shayari : धार्मिक मान्यता है कि चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था।हर साल देशभर में रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
Happy Ram Navami Shayari : इन खूबसूरत शायरियों को शेयर कर कहें हैप्पी राम नवमी, अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं.

Happy Ram Navami Wishes Messages: धार्मिक मान्यता है कि चैत्र माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था।हर साल देशभर में रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान रामपूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को रामनवमी की भक्तिमय शायरियों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां पढ़ें रामनवमी की लेटेस्ट शायरियां-

Happy Ram Navami Wishes Shayari, Ram Navami Wishes:

अयोध्या जिनका धाम है

राम जिनका नाम हैं

मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं

उनके चरणों में हमारा प्रणाम है

जय जय श्री राम

राम नवमी की शुभकामनाएं!

मन राम का मंदिर है,

यहां उसे विराजे रखना,

पाप का कोई भाग ना होगा,

बस राम को थामे रखना !

रामनवमी की शुभकामनाएं!

राम जी की निकली सवारी,

राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,

एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता

बीच में जगत के पालनहारी।

रामनवमी की शुभकामनाएं!

राम की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को शुरुर मिलता है

जो भी जाता है रामजी के द्वार पे

उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है

राम नवमी की हार्दिक शुभकामना

जिनके मन में श्री राम हैं

भाग्य में उसके बैकुंठधाम है

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया

संसार में उसका कल्याण है

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले

खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले

राम नवमी की हार्दिक शुभकामना

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,

जीवन में हर खुशियां पाएं,

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,

रघुकुल रीत सदा चली आई,

प्राण जाए पर वचन न जाई,

रामनवमी की शुभकामनाएं

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें

राम आपके जीवन को सुंदर बनायें

तेज कर अज्ञान का अंधकार

आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये

रामनवमी की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:Happy Ram Navami: राम नवमी की शुभकामनाएं, अपनों को आज ऐसे दें बधाई
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!