Shani gochar in meen rashi 2025 negative impact on these zodiac signs saturn in pisces transit Shani Gochar: 29 मार्च को शनि का मीन गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किलें, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani gochar in meen rashi 2025 negative impact on these zodiac signs saturn in pisces transit

Shani Gochar: 29 मार्च को शनि का मीन गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किलें

  • Shani in meen rashi 2025: शनि इस समय अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं। शनि कुंभ राशि से निकलकर मार्च के आखिरी सप्ताह में मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि का मीन गोचर कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
Shani Gochar: 29 मार्च को शनि का मीन गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किलें

Shani transit 2025: ग्रहों के न्यायाधीश शनिदेव 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि मीन राशि में 2 जून 2027 तक रहेंगे। साल 2026 में शनि का गोचर नहीं होगा। मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। शनि के मीन गोचर के दिन सूर्य ग्रहण भी लगेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि गोचर का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि पर पड़ेगा। कुछ राशियों के लिए शनि का मीन राशि में प्रवेश शुभ रहेगा, जबकि कुछ राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशि वालों के सामने आर्थिक, व्यावसायिक व शारीरिक रूप से चुनौतियों आ सकती हैं। जानें शनि का मीन गोचर किन राशियों के लिए बन सकता है कष्टकारी-

1. मेष राशि- शनि के मीन गोचर से मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होगी। शनि गोचर के दिन सूर्य ग्रहण भी है। ऐसे में मेष राशि वालों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खर्चों की अधिकता मन को परेशान करेगी। सेहत के मामले में सतर्कता बरतें।

ये भी पढ़ें:होली बाद एक दिन के अंतर में अस्त हो रहे बुध-शुक्र, इन 3 राशियों का बदलेगा समय

2. सिंह राशि- शनि के मीन गोचर से सिंह राशि पर शनि ढैय्या प्रारंभ होगी। इस अवधि में सिंह राशि वालों को किसी नए काम की शुरुआत से बचना चाहिए। रोजगार की तलाश करने वालों को शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य परेशानियों में धन खर्च हो सकता है।

3. मीन राशि- शनि का गोचर मीन राशि में ही हो रहा है। शनि गोचर के प्रभाव से मीन राशि वालों को कार्यों में विघ्न-बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आकस्मिक धन हानि हो सकती है। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:होली पर कन्या राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।