Ishant Sharma has been fined 25 per cent of his match fees during SRH vs GT IPL 2025 Match Code of Conduct breach BCCI ने काटी ईशांत शर्मा की 25% मैच फीस, खराब गेंदबाजी के बाद सजा भी मिली, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ishant Sharma has been fined 25 per cent of his match fees during SRH vs GT IPL 2025 Match Code of Conduct breach

BCCI ने काटी ईशांत शर्मा की 25% मैच फीस, खराब गेंदबाजी के बाद सजा भी मिली

  • BCCI ने ईशांत शर्मा की 25% मैच फीस काटी है। आईपीएल 2025 के सीजन के अपने तीसरे मैच में उनकी बहुत पिटाई भी हुई। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
BCCI ने काटी ईशांत शर्मा की 25% मैच फीस, खराब गेंदबाजी के बाद सजा भी मिली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर मोटी जुर्माना ठोका है। बीसीसीआई ने ईशांत की 25% मैच फीस काटी है। आईपीएल 2025 में वे तीसरा मैच खेलने उतरे। इस मैच में उनकी बहुत पिटाई हुई। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है, जिसके कारण आईपीएल की ओर से उनको सजा भी मिली है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उनको किस कारण से ये सजा मिली है।

आईपीएल की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा पर रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है।

ये भी पढ़ें:इसलिए हमारी टीम में उन्हें…गिल ने किसे बताया टी20 का असली गेमचेंजर?

ईशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। ऐसे में आगे के मैचों में ईशांत शर्मा को ध्यान देना होगा और कोई भी हरकत करने से बचना होगा। गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की।

दाएं हाथ के इस पेसर की भयंकर धुनाई इस मैच में हुई। उन्होंने चार ओवर फेंके, लेकिन बिना कोई विकेट लिए 53 रन लुटाए। इसके अलावा भी दो मैच इस सीजन खेल चुके हैं, लेकिन उन मैचों में अच्छी गेंदबाजी उन्होंने की थी। हालांकि, विकेट अभी तक तीन मैचों में उनको एक ही मिला है। आईपीएल करियर की बात करें तो वे 2008 से ही इस टूर्नामेंट में एक्टिव हैं, लेकिन कुछ सीजन वे एक भी मैच नहीं खेले। कई बार तो वे अनसोल्ड रहे और कुछ बार वे चोटिल भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।