IPL 2025 Points Table Latest update LSG in Top 5 CSK at 9th Punjab Kings at 4th spot DC on the top IPL 2025 Points Table में हुआ ये बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खस्ता; लखनऊ को हुआ फायदा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Points Table Latest update LSG in Top 5 CSK at 9th Punjab Kings at 4th spot DC on the top

IPL 2025 Points Table में हुआ ये बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खस्ता; लखनऊ को हुआ फायदा

  • IPL 2025 Points Table: मंगलवार 8 अप्रैल को दो मैच खेले गए, लेकिन पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पायदान का फायदा जरूर हुआ है। केकेआर ने नुकसान झेला है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table में हुआ ये बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खस्ता; लखनऊ को हुआ फायदा
ये भी पढ़ें:खत्म होने की कगार पर मैरी कॉम और ओनलर की खूबसूरत प्रेम कहानी, सामने आई रिपोर्ट

IPL 2025 Points Table: मंगलवार 8 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के दो मैच खेले गए। बावजूद इसके पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। ओवरऑल देखें तो सिर्फ एक ही बदलाव हुआ, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पायदान का फायदा हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली जीत का फायदा पीबीकेएस को पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ। हालांकि, पंजाब की टीम मजबूत स्थिति में है।

पंजाब किंग्स ने सीजन का तीसरा मैच जरूर जीता, लेकिन अभी भी टीम चौथे पायदान पर है। पंजाब से आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी है, दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है और पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। इन तीनों टीमों और पंजाब ने 3-3 मुकाबले जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण पंजाब की टीम इस समय चौथे पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स एक और जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ के खाते में भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बाकी चार टीमों से बेहतर नहीं है।

 

वहीं, नंबर 6 पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 4 अंक हैं, जिसने 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं। इतने ही मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, लेकिन आरआर ने चार मैच खेले हैं और टीम सातवें नंबर पर है। राजस्थान का नेट रन रेट अभी केकेआर से बेहतर नहीं है। आठवें नंबर पर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है, जिसने पांच में से चार मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का भी यही हाल है, जो नौवें नंबर पर है। दसवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है। एसआरएच भी पांच में से चार मैच हार चुकी है। आज गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला है, जो दिलचस्प होगा।

IPL 2025 Points Table Latest

पोजिशनटीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
1.दिल्ली कैपिटल्स3306+1.257
2.गुजरात टाइटन्स4316+1.031
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु4316+1.015
4.पंजाब किंग्स4316+0.289
5.लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.078
6.कोलकाता नाइट राइडर्स5234-0.056
7.राजस्थान रॉयल्स4224-0.185
8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
9.चेन्नई सुपर किंग्स5142-0.889
10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।