MS Dhoni creates a new ipl milestone he becomes first wicketkeeper to take 150 catches in this league एमएस धोनी ने बना दिया IPL का नया रिकॉर्ड, बने ये करिश्मा करने वाले पहले विकेटकीपर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025MS Dhoni creates a new ipl milestone he becomes first wicketkeeper to take 150 catches in this league

एमएस धोनी ने बना दिया IPL का नया रिकॉर्ड, बने ये करिश्मा करने वाले पहले विकेटकीपर

  • एमएस धोनी ने IPL का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल इतिहास में सबसे पहले 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। वे दिनेश कार्तिक को काफी समय पहले पीछे छोड़ चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी ने बना दिया IPL का नया रिकॉर्ड, बने ये करिश्मा करने वाले पहले विकेटकीपर

महेंद्र सिंह धोनी के लिए मंगलवार का दिन शानदार रहा। पहले बतौर विकेटकीपर और बाद में एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने दमखम दिखाया। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं मिली, लेकिन इसी मैच के दौरान एमएस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में विकेट के पीछे सबसे पहले 150 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। वे दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड पहले ही धराशायी कर चुके हैं।

एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जैसे ही नेहल वढेरा का कैच पकड़ा, वैसे ही उनके आईपीएल में कैचों की संख्या 150 हो गई। वे आईपीएल में इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर हैं। लिस्ट में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है, जिन्होंने 137 कैच आईपीएल में पकड़े थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने 87 कैचों के बाद रिटायरमेंट लिया हुआ है। चौथा नाम ऋषभ पंत का है, जो 76 कैच पकड़ चुके हैं और क्विंटन डिकॉक ने 66 कैच अब तक पकड़े हैं।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में हुआ ये बदलाव, CSK की हालत खस्ता; लखनऊ को फायदा

विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच

150 कैच - एमएस धोनी

137 कैच - दिनेश कार्तिक

87 कैच - रिद्धिमान साहा

76 कैच - ऋषभ पंत

66 कैच - क्विंटन डिकॉक

पंजाब किंग्स के खिलाफ एमएस धोनी के लिए मैच शानदार गुजरा। एमएस धोनी तमाम आलोचना झेलने के बाद प्रमोट होकर नंबर 5 पर उतरे और 12 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 225 का था। हालांकि, ये रन काफी नहीं थे, क्योंकि बाद में वे आउट हो गए और चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबले में जीत भी नहीं मिल पाई। एमएस धोनी अभी तक नंबर 7, 8 या 9 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस बार वे 5वें नंबर पर उतरे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।