यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा, उससे पहले पढ़ लें ये अपडेट
- up board result kab tak ayega: आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के करीब 51.37 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। कॉपियों की चेकिंग का काम UPMSP की ओर से 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द जारी करेगा। आपको बता दें कि अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोई तारीख जारी नहीं की है। इसलिए अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं। दरअसल अगर यूपी बोर्ड रिजल्ट पर अपडोट को लेकर देखा जाए तो रिजल्ट आने में अभी वक्त लगेगा। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। ऐसे में कई उम्मीदवार ऐसे थे, जो प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे। अब यूपी बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने का एक और मौका दिया है। जिसके अनुसार विभिन्न जिलों में 7 और 8 अप्रैल को छूटे हुए स्टूडेंट्स की इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के बाद सभी के मार्क्स अपलोड किए जाएंगे, ऐसे में अभी नतीजे आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन सही तारीख की घोषणा तो यूपी बोर्ड के अध्यक्ष ही कर पाएंगे। इसके अलावा बोर्ड ने एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना शैक्षणिक विवरण सही कर लें। इसमें नाम की वर्तनी, जेंडर, जाति, डेटऑफ बर्थ आदि में आप संशोधन करा सकते हैं। आपको बता दें कि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 8300 परीक्षार्थी ऐसे हैं जो इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, ऐसे स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल की परीक्षा 7 और 8 अप्रैल को सीसीटीवी निगरानी में की जाएगी। वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के छूटे छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्रैक्टिकल परीक्षा पूर्व में निर्गत आदेशों के अनुसार सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा ही सम्पादित करायी जायेगी। प्रैक्टिकल के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। यूपी बोर्ड के नतीजे जारी होने पर यहां चेक कर सकेंगे-यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक, फिलहाल अभी आप यहां रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे आपको मोबाइल पर तुरंत रिजल्ट मिल जाए
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के करीब 51.37 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। कॉपियों की चेकिंग का काम UPMSP की ओर से 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था। आपको बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं का वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 20 अप्रैल को दोनों क्लासों के नतीजे जारी हो गए थे।