गजब का स्कूटर... महिलाओं की सेफ्टी वाला फीचर, बटन दबाते ही पहुंच जाएगी आपकी लाइव लोकेशन
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने भी अपने व्हीकल को पेश किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 2025 मॉडल की रेंज दिखाई।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने भी अपने व्हीकल को पेश किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 2025 मॉडल की रेंज दिखाई। इसमें कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 450X भी शामिल रहा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बदलाव कर नए रूप में लॉन्च किया है। इसे 1.75 लाख रुपए और 1.85 लाख की कीमत में अलग-अलग क्षमता के बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है।
कंपनी की प्रतिनिधि ने बताया कि इसमें टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें इमरजेंसी बटन दिया गया है। तीन बार बटन दबाते ही इसमें पहले से दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगी। यह फीचर उन कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा सकता है जो ऑफिस से देर रात तक घर पहुंचती हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BMW 7 Series
₹ 1.81 - 1.84 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW 5 Series
₹ 72.9 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW 6 Series GT
₹ 73.5 - 78.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW 2 Series Gran Coupe
₹ 37.9 - 46.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW 3 Series Gran Limousine
₹ 60.6 - 65 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इन कंपनियों ने पेश किए बेहतरीन दोपहिया ई-वाहन
होंडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा है। होंडा ने क्यूसी-वन के नाम से 90 हजार की सस्ती कीमत में भी स्कूटी बाजार में लॉन्च की है। होंडा की ओर से 85 फीसदी एथनॉल मिश्रित ईंधन के लिए सीबी-300 नाम की बाइक 1.70 लाख की कीमत में उतारी है। ये टू-व्हीलर्स भी लोगों के लिए अट्रैक्शन बने हुए हैं।
टीवीएस ने एक्स के नाम से एंड्रॉयड स्कूटी बाजार में उतारी है। इसे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट कर संगीत, नेविगेशन की सुविधा ले सकते हैं। टीवीएस-एक्स का दूसरा वर्जन ड्रोन और फ्रंट व रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। टीवीएस ने विजन क्यूब के नाम से कंसेप्ट स्कूटी प्रदर्शित की है। इस स्कूटी में अलग तरह के पहिए और हाईड्रोलिक सीट दी गई है जो एडजस्ट की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।